अब आइटीआई के छात्रों को इग्नू बीए प्रथम वर्ष में देगा सीधा दाखिला

New Education Policy
  • इग्नू व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के बीच हुआ एमओयू

  • इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बच्चों को दाखिला देने का किया आह्वान

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। आइटीआई के छात्रों को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू बीए प्रथम वर्ष में सीधा दाखिला देने का फैसला लिया है। जिससे आइटीआई के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए छात्र के पास आइटीआई का दो वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। चाहे वह कोर्स एससीवीटी से हो या एनसीवीटी से। तभी इग्नू बीए प्रथम वर्ष में सीधा दाखिला देगा। इस आदेश को लेकर इग्नू ने सभी आइटीआई को पत्र भेजकर आदेश जारी किए दिये हैं।

दिसंबर माह से शुरू होंगे आवेदन

जानकारी देते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि इस योजना के तहत आइटीआई के छात्र डिप्लोमा करने के बाद काम के साथ-साथ डिग्री भी कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल रोजगार या शिक्षा के क्षेत्र में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बारे में इग्नू  व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के बीच एमओयू हुआ है। इसके लिए दिसंबर माह से आवेदन शुरू होने हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ लठाएं।

12वीं की मार्कशीट भी मिलेगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से भी आइटीआइ के छात्र 12वीं कक्षा की मार्कशीट ले सकते हैं। इसके लिए छात्र के पास दो वर्षीय आइटीआई का डिप्लोमा होना जरूरी है या एक साल का डिप्लोमा व साथ में एक साल की अप्रेंटिस। अब अक्तूबर में आवेदन होने हैं। इसके लिए साल में दो बार आवेदन होते हैं। इसमें आइटीआई छात्र को हिंदी या अंग्रेजी विषय में से एक पेपर देना होता है। बाकी नंबर डिप्लोमा बेस पर लगते हैं। पेपर में पास होने पर छात्र को 12वीं कक्षा की मार्कसीट मिल जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।