अब वोट न देने वाले नेता चुनाव में नहीं ले सकेंगे भाग

Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri News:: मतदान केन्द्र के 200 मीटर दायरे में नहीं खोले जा सकते चुनाव कार्यालय

कम्बोडियाई नेशनल असेंबली ने चुनाव कानून में किया संशोधन

  • नागरिकों को मतदान से रोकने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना | Cambodia News

नोम पेन्ह (एजेंसी)। कम्बोडिया की नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को वोट न देने वाले राजनेताओं या राजनीतिक अधिकारियों को आगामी चुनावों में भाग लेने से रोकने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश के चुनाव कानून में संशोधन किया। संशोधित विधेयक में पात्र नागरिकों को मतदान करने से रोकने वाले किसी भी व्यक्ति पर 50 लाख रील (1,200 अमेरिकी डॉलर) से दो करोड़ रील (4,800 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया गया है और अगर उल्लंघनकर्ता किसी राजनीतिक दल से है तो उस पर तीन करोड़ रील (7,200 अमेरिकी डॉलर) तक होगा) तक का जुर्माना लगेगा।उपस्थित लगभग 111 सांसदों ने सर्वसम्मति से कानूनी बदलावों की मंजूरी दी, जो पिछले सप्ताह कम्बोडियाई प्रधानमंत्री सैमडेक टेको हुन सेन द्वारा शुरू किए गए थे। Cambodia News

कम्बोडियाई उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री सर खेंग ने कहा कि संशोधन करने का उद्देश्य यह है कि इससे राजनीतिक नेता मतदान करने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने कहा, ‘मतदान करना या न करना अभी भी कम्बोडियाई लोगों का अधिकार है और यह अनिवार्य नहीं है।’

यह भी पढ़ें:–IGNOU July Session: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक ले सकते हैं एडमिशन