ऑनलाईन माध्यम से हरियाणा भर के पंच, सरपंचों, जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों को दिलवाई शपथ

Haryan News
हरियाणा मंत्रिपरिषद की 11 अक्टूबर को होगी बैठक
  • शपथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा : 300 करोड़ रुपए सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को अतिरिक्त दिए जाएंगे विकास के लिए
  • नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा : प्रशासन के साथ मिलकर करवाएंगे गांवों, वार्डो का विकास
  • भिवानी जिले में 312 सरपंचों, 3026 पंचों, 22 जिला परिषद सदस्यों व 144 ब्लॉक समिति सदस्यों ने ली शपथ

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ऑनलाईन माध्यम से प्रदेश भर के नवनिर्वाचित सरपंचोंं, पंचों, जिला परिषदों व ब्लॉक समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया तथा कहा कि हरियाणा प्रदेश में 40 हजार के लगभग जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए है, जो प्रदेश के आपसी भाईचारे का सूचक है। सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायतों को लगभग 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त अनुदान गांव के विकास के लिए दिया जाएगा। इस मौके पर भिवानी के जनप्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त नरेश नरवाल की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कर अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:– हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, सहमे लोग

इस मौके पर भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि भिवानी जिला के 22 जिला परिषद को जिला मुख्यालय, 144 ब्लॉक समिति सदस्यों को संबंधित ब्लॉक, 312 सरपंचों व 3026 पंचों को गांव में ही सरकार द्वारा नियुक्त संबंधित अधिकारी की उपस्थिति में शपथ का आयोजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि अबकी बार पढ़ी-लिखी पंचायतें चुनकार आई है, इनके प्रशिक्षण का कार्य भी जल्द ही करवाया जाएगा, ताकि ये गांव के विकास कार्य को जल्द से समझकर कार्य कर सकें। राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 10 दिसंबर से स्वास्थय को लेकर शुरू होने वाली चिरायु योजना, सहित ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण जनर्प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में भी चुने गए जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हे आगे बढ़ने के बारे में बताया गया।   

इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों रविंद्र मंढ़ोली, महेंद्र, श्वेता व पूनम ने कहा कि उन्होंने आज अपने क्षेत्र के विकास की शपथ ली है। मुख्यमंत्री द्वारा लाईव तरीके से उन्हे इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल किया गया हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की जिन समस्याओं को नजदीक से देखा, अब उन समस्याओं को दूर करने का अवसर मिला है तथा वे जिला प्रशासन के सहयोग से अपने वार्ड की समस्याओं को बेहतर तरीके से निपटाने का कार्य करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।