पूज्य गुरुजी की मुहिम का असर, पौधारोपण करके ली शपथ

गाँवो की सरकार को मिला कार्यभार, शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • प्रत्येक चुने हुए सरपंच व पंच को सामूहिकता की बजाय एक एक करके शपथ दिलाई गई।

धमतान साहिब(सच कहूँ / कुलदीप नैन)। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने चुने हुए सदस्यों को आॅनलाइन संबोधित किया। इसके जिला परिषद सदस्यों को डीसी ने शपथ दिलाई, जबकि ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को कई जगह आईएएस अधिकारी एवं एचसीएस अधिकारीयो ने शपथ दिलाई। वहीं पंचों-सरपंचों के लिए गांव के स्कूलों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, यहां ग्राम संरक्षक ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में सभी पँचायत सदस्यों को कहा कि गाँवो का विकास भी शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। सरकार योजना बना रही है कि लोकसभा विधानसभा की भांति ग्राम पँचायतो के भी सेशन चलाये जाए। सभी गाँवो में ग्राम समिति बनाए जाने का भी आह्वान मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री सम्बोधन के बाद सभी सरपंच व पंचों को ग्राम सरंक्षको द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। गाव धरौदी में ग्राम सरंक्षक नवजोत नैन ने, फुलिया कला में जय कुमार मान, फुलिया खुर्द में नरेश कुमार वर्मा, हरनामपुरा में दीपक, जुलहेड़ा में दीक्षा, कलोदा कला में युध्वीर, कलोदा खुर्द में डॉ विकास, कान्हा खेड़ा में साहिल, कर्मगढ़ में पुनीत, खानपुर में सुनिल कुमार, खरड़वाल में शगुन, लोहचब में सुनेहा, नेहरा में कुलदीप सिंह ग्राम सरंक्षक ने सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई।

एक एक करके दिलाई शपथ

वही इस बार शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलवाते हुए थोड़ा बदलाव किया गया। इस बार प्रत्येक चुने हुए सरपंच व पंच को सामूहिकता की बजाय एक एक करके शपथ दिलाई गई। ग्राम सरंक्षको ने सभी चुने हुए सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बिना पक्षपात सभी से मिल जुलकर गाँवो का विकास करने की बात कही।

पौधारोपण करके ली सरपंच पद की शपथ

ग्राम पंचायत धमतान साहिब की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष देवी ने अपनी पँचायत के साथ अमरूद का पौधा लगाकर शपथ ग्रहण की। उन्होंने कहा कि ये एक यादगार लम्हा है और ये हमेशा एक सुनहरी याद बना रहे इसके लिए हमने आज पौधा रोपित करके ये शपथ ग्रहण की।

पूज्य गुरुजी की मुहिम

पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 146 मानवता भलाई का कार्य चलाये हुए है, जिनमे से एक है किसी भी खुशी, गमी के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे। आज उनके द्वारा चलाई गई मुहिम जन जन तक पहुंच रही है और आमजन इसके प्रति जागरूक हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।