पाईप लाईन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Oil theft gang sachkahoon

गांव गिझी व समचाना से होकर गुजरती है एचपीसीएल की पाईप लाइन

  • एक कार, चार टैंकर, तीन लाख 83 हजार रुपए, मोबाइल फोन व आठ हजार लीटर तेल बरामद

रोहतक (सच )। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से अत्याधुनिक तरीके से तेल चोरी करने वाले गिरोह (Oil Theft Gang) के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक कार, चार कैंटर, मोबाइल फोन, तीन लाख 83 हजार रुपए व आठ हजार लीटर डीजल बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि जिला रोहतक के कई गाँवों से एचपीसीएल की पाईप लाईन होकर गुजरती है, जिसकी सिक्योरटी की जिम्मेदारी कम्पनी की पर्सनल सिक्योरटी एजेंसी के पास है। एजेंसी के फील्ड ऑफिसर सत्येन्द्र निवासी फरीदाबाद ने आठ मई को गांव गिझी व समचाना के बीच खेतों में खुदाई करके मिट्टी हटाकर अत्याधुनिक तकनीक से पाईप लाईन में छेद करके तेल चोरी होने की शिकायत सांपला थाना में दर्ज करवाई थी।

सहायक पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा वन की टीम ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी नरेन्द्र उर्फ टिंकू निवासी आसौधा, प्रमोद निवासी कुलताना व जयकंवार निवासी गांव दहकौरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख 83 हजार रुपए नकद, बलेनो गाड़ी व चार टैंकर, मोबाइल फोन व आठ हजार लीटर डीजल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अत्याधुनिक तरीके से पाईप लाइन से तेल चोरी कर रहे थे। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।