Bulandshahr: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन

Bulandshahr

बुलन्दशहर/स्याना: नगर के गढ़ बुलन्दशहर स्टेट हाईवे स्थित नवाब फार्म हाउस में शिविर का आयोजन किया गया उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर के दिशा-निर्देशन मे बुधवार को नगर के गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे नवाब फार्म हाउस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेनू मिश्रा पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा की गयी। शिविर मंच पर उपस्थित पूर्व चेयरमैन चौ०ऋषिपाल सिंह द्वारा अध्यक्ष रेनू मिश्रा को पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया।

उक्त शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उनके कानूनी अधिकार, अपील के अधिकार के विषय में, मध्यस्थता के सम्बन्ध में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता तथा शासन की लाभकारी योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। उक्त शिविर में लगभग सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश रेनू मिश्रा ने बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर बिना किसी देय शुल्क के कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये। उक्त शिविर मे नायब तहसीलदार विपिन मौर्य ,शिवदत्त शर्मा, लोकेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी ऋषिपाल सिंह, दया चंद त्यागी, कैप्टन बिशन सिरोही, प्रमोद लोधी, श्योदाल प्रधान, मनोज प्रधान, डॉ विनय सिंधु, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय लोधी, डॉ वीरेंद्र कुमार, एडवोकेट नैन सिंह, पूर्व सभासद राजेंद्री देवी,अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।