सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शनिवार से 172 नई बसें और शामिल हो गई हैं। अमर जवान ज्योति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। बसों में 160 ब्ल्यू लाईन (ब्ल्यू लाईन 3७2) एक्सप्रेस बस और 12 नवीन सुपर लग्जरी बस शामिल हैं। आप को बता दें की हाल ही में राजस्थान सरकार ने रोडवेज को 300 बसें स्वीकृत की हैं।
आज 172 बसों को हरी झंड़ी दिखाई गई है। हालांकि रोडवेज के बेड़े में शामिल 2 हजार बसें खराब हो चुकी हैं। बसों के अभाव में रोडवेज इन खराब बसों का उपयोग रूट पर कर रहा है। अब नई बसों से यात्रियों को सुविधा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा क्रय की गई इन नवीन बसों का विधिवत रूप से पूजन किया। साथ ही उन्होंने बसों का अवलोकन करते हुए सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। Rajasthan Roadways
दिल्ली के लिए लग्जरी बसों का संचालन: रोडवेज के बेड़े में जो 12 सुपर लग्जरी बसों को शामिल किया गया है। वह बीएस-6 कैटेगरी की हैं। इससे पहले इस तरह की बसें नहीं होने कारण दिल्ली-जयपुर के बीच सुपर लग्जरी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था। नई 12 बसें आने से आवागम सुगम हो जाएगा। साथ ही जयपुर दिल्ली चलने वाले यात्रियों को अच्छी बसें मिलेगी। प्रदेश के 12 बस डिपो को 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें वैशालीनगर, विद्याधरनगर, शाहपुरा, जयपुर, हिंडोन, दौसा, अजमेर, अजयमेरू, कोटपुतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जयपुर से काठगोदाम (उत्तराखण्ड) के लिए बस सेवा की सौगात दी। इससे बाबा नीम करौली धाम (कैंचीधाम) जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को आसान धार्मिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए गत वर्ष से अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता एवं कैलादेवी जैसे धार्मिक स्थानों के लिए बस सुविधा प्रदान की जा रही है।
विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं। डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने कहा कि आने वाले समय में 800 और नई बस बेड़े में शामिल की जाएंगी। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा, राज. राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, शासन सचिव परिवहन विभाग शुचि त्यागी, आरएसआरटीसी प्रबध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित रहे। Rajasthan Roadways
यह भी पढ़ें:– टोंकी में रोजी-रोटी का संकट, अधिकतर खेत-खलिहान डूबे, सालभर की मेहनत पर फिरा पानी