अमेरिका में प्रति दिन आ सकते हैं कोरोना संक्रमण के एक लाख नये मामले : फाउची

Corona in America

वाशिंगटन। अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि यदि मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अन्य नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो अमेरिका में प्रति दिन कोरोना संक्रमण के एक लाख नये मामले सामने आ सकते हैं। अमेरिका के एलर्जी एवं संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के प्रमुख डॉ फाउची ने मंगलवार को कहा, “ इस समय हमारे देश में प्रति दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 40 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं। मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि यह संख्या एक लाख प्रति दिन तक पहुंच जाए। इसको लेकर मैं काफी चिंतित हूं।”

Coronavirus

डॉ फाउची ने टेलीविजन से प्राप्त तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि लोग बिना मास्क पहने बड़ी ही सहजता के साथ एक-दूसरे से मिल रहे हैं तथा शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करें। ऐसा करने से हम घर से बाहर निकलने के बाद भी सुरक्षित रह सकते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।