मण्डल की 667 आवासों वाली 5 नवीन योजनाओं के आवेदन में केवल 6 दिन शेष

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की अगस्त में शुरू हुई योजनाओं में आमजन से उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन और नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में शुरू की गई इन योजनाओं में विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और अल्प आय वर्ग (LIG) को ध्यान में रखकर लाया गया है। यही कारण है की 667 में से कुल 608 फ्लैट्स/ आवास केवल EWS और LIG श्रेणी के लिए हैं । बूंदी जिले की नैनवा आवासीय योजना, पाॅकेट-A एवं पाॅकेट-B में विभिन्न आय वर्ग के लिए 72 स्वतंत्र आवास, कीमत 7 लाख 80 हजार से प्रारम्भ है। Rajasthan News

आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अल्प आय वर्ग के आवास के सपने हो रहे साकार

बारां जिले की अटरू आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्ग के लिए 189 स्वतंत्र आवास, कीमत 7 लाख 60 हजार से प्रारंभ है । बाड़मेर जिले की लंगेरा आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आय वर्ग के लिए 200 स्वतंत्र आवास, कीमत 8 लाख 61 हजार से प्रारंभ है । धौलपुर जिले की बाड़ी रोड योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 64 फ्लैट्स, लागत 12 लाख 45 हजार से प्रारम्भ।उदयपुर जिले की पानेरिया की मादड़ी में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 142 फ्लैट्स, लागत 11 लाख 68 हजार से प्रारम्भ है ।

उल्लेखनीय है की केवल उदयपुर में ही पनेरियो की मादड़ी योजना में लगभग 18 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं । इसी के साथ ही नैनवा और धौलपुर में भी भी कुल उपलब्ध आवासों से ज़्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं । इन सभी योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं जैसे सुव्यवस्थित सड़कें, सीवरेज प्रणाली, पानी एवं बिजली की माकूल व्यवस्था, ग्रीन पार्क एवं ओपन स्पेस , पार्किंग की सुविधा, आदि शामिल हैं। Rajasthan News