शीतकालीन सत्र: दोनों सदनों में विपक्ष का आज भी हंगामा, निलंबित सांसदों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँँ न्यूज)। राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए निलंबित किए गए 12 सांसद, इस र्कारवाई के विरोध में आज भी विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर बवाल मचाया। उधर राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक ये सांसद माफी नहीं मांगेंगे, उनका निलंबन रद्द नहीं किया जाएगा। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

निलंबित सांसद कार्रवाई के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए निलंबित किए गए 12 सांसद, इस कार्रवाई के विरोध में वीरवार को गांधी प्रतिमा के पास काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने तमिलनाडू में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुक्सान पर चर्चा और बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत पैकेज की घोषणा पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

लोकसभा में सहायताप्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी बिल पारित

लोकसभा ने सुरक्षित सेरोगेसी तथा अनैतिक काम करने वालों को दंडित करने के प्रावधान वाला विधेयक आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सहायताप्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी(विनियमन)विधेयक 2020 पर करीब चार घंटे हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि विधेयक में संसद की स्थायी समिति के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ ही आम लोगों से मिले महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल किया गया है। उनका कहना था कि विधेयक में 21 साल से ज्यादा उम्र की महिला को सहायताप्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी अपनाने का अधिकार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने इस विधेयक में चर्चा लेते हुए इस तकनीक के उद्योग बनने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके कोई डाक्टर यदि इसका दुरुपयोग करता है और अनैतिक काम कर पैसा कमाने का प्रयास करता है तो उसके लिए विधेयक में कड़े दंड का प्रावधान किया गया है। उनका कहना था कि वह डाक्टरों का सम्मान करते हैं लेकिन पैसे के लिए अनैतिक काम की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।