जिला स्तरीय खेल मुकाबलों का आगाज

Barnala News
जिला स्तरीय खेल मुकाबलों का आगाज

छोटे बच्चों व बुजुर्गों का खेलों में भाग लेना युवाओं को सही राह दिखाना: पूनमदीप कौर

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां-2023’ (Khedan Watan Punjab Diyan) के तहत जिला बरनाला में जिला स्तरीय मुकाबले शनिवार को शुरु हो गए, जिनका उद्घाटन आज डिप्टी कमिसनर पूनमदीप कौर ने यहां बाबा काला मेहर बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम में किया। इस मौके सहायक कमिशनर सुखपाल सिंह भी मौजूद थे। इस मौके डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजायी की व कहा कि इन खेलों में छोटी आयु से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग भी भाग ले रहे हैं, जोकि युवाओं के लिए अच्छा संदेश है। Barnala News

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास का मकसद युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर नशों जैसी बुराईयों से दूर रखना है। उन्होंने खेलों में हिस्सा ले रही टीमों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके जिला खेल अधिकारी उमेशवरी शर्मा ने बताया कि 20 से अधिक खेलों के जिला स्तरीय मुकाबले 4 अक्तूबर तक चलेंगे। एथलैटिक्स, वेट लिफ्टिंग व खो-खो के मुकाबले बाबा काला मेहर स्टेडियम, वॉलीबाल मुकाबले शहीद कर्म सिंह स्टेडियम बडबर, फुटबॉल, कबड्डी सर्कल स्टाईल, कबड्डी नेशनल स्टाईल मुकाबले पक्का बाग स्टेडियम धनौला, किक बॉक्सिंग एसएसडी कॉलेज बरनाला,

नेटबॉल, बॉक्सिंग, सॉफ्टबॉल मुकाबले एसडी कॉलेज बरनाला, कुश्ती व हैंडबाल सससस लड़के भदौड़, बैडमिंटन व टेबल टैनिस मुकाबले एलबीएस कॉलेज बरनाला, तैराकी मुकाबले एमटीआईएस हंढ्याया, चैस वाईएस स्कूल बरनाला, गत्तका बाबा गांधा सिंह पब्लिक स्कूल भदौड़, बॉस्केटबाल मुकाबले ससस लड़के धनौला, शूटिंग मुकाबले टंडन इंटरनेशनल स्कूल बरनाला व लॉयन टैनिस मुकाबले बरनाला क्लब में होंगे। इस मौके जिला खेल अधिकारी खेल दफतर के कोच गुरबिन्दर कौर, बरिन्दरजीत कौर, जसप्रीत सिंह, हरनेक सिंह व अन्य कोच व खिलाड़ी मौजूद थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री मोदी की वजह से दुनिया ने माना भारत का लोहा : महिपाल ढांडा