एथलेटिक्स व स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 19 पदक

Kharkhoda News
एथलेटिक्स व स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 19 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स (Athletics) मीट जो सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक व सोनीपत में आयोजित ओपन नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर प्रताप स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। Kharkhoda News

पदक विजेता खिलाड़ियों में एथलेटिक्स में यश ने लंबी कूद में स्वर्ण, भविष्य ने 100 मी रेस, सागर ने 100 मी रेस, नमन ने 600 मी रेस, शुभम ने शॉटपूट व हितेश ने 110 मी रेस में रजत पदक तथा कार्तिक ने डिस्कस में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग प्रतियोगिता में रितेश, तन्मय दहिया व यश राणा ने स्वर्ण पदक, तन्मय पाराशर, योगेश, दिक्षांत व श्रीकांत ने रजत पदक तथा जयेश, भवनिश व मनन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 15 से 17 सितम्बर को पंचकुला में आयोजित होने वाली ओपन हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीन व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– स्किल डेवलपमेंट घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार