रो रहे सतगुर तेरे विरह में नयन

MSG
पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

रो रहे सतगुर तेरे विरह में नयन
लगता नहीं तुझ बिन अब मन
टकटकी लगाए नयन यही निहारें
कब आकर दोगे सतगुर दर्शन
अश्क भी बह बह, बस यही पुकारें
आ जाओ परमानेंट मेरे सोहणे सजन
सतगुरु दातार, सुन लो पुकार
जल्दी आकर खिला दो ये सूना चमन

MSG
MSG

इधर भी था तू उधर भी तू
जिधर देखते, दिखे तू ही तू
बुराइयों में फंस गए तुझ बिन ऐसे
सुमिरन में मन लगता नहीं, क्यूं
अब तो मन ही मन, है यही मलाल
लगता है जैसे रूठ गया है तू
आ जा परमानेंट बस एक बार
मना लूंगा तुझको, तुझसे होके रूबरू

MSG
MSG

समस्त संगत की बस यही गुहार
कर रहे इसके लिए सब मिल सुमिरन
परमानेंट आ जाओ गर एक बार
तन-मन-धन सब कर दूं अर्पण
अश्क भी बह बह बस यही पुकारें
लगता नहीं तुझ बिन अब मन
सतगुरु दातार, सुन लो पुकार
परमानेंट आकर खिला दो ये सूना चमन

अश्क भी बह बह, बस यही पुकारें
लगता नहीं तुझ बिन अब मन
लगता नहीं तुझ बिन अब मन।।

मनमोहन इन्सां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here