सलाबतपुरा में कल लगेंगी राम-नाम की रौनकें

सलाबतपुरा। (सच कहूँ न्यूज) पावन महा परोपकार माह (गुरूगद्दी दिवस) को लेकर पंजाब की साध-संगत द्वारा 11 सितंबर को शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़ सलाबतपुरा में भंडारे के रूप में नामचर्चा की जा रही है। नामचर्चा संबंधी जिम्मेवार सेवादार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। सेवादारों द्वारा नामचर्चा पंडाल दी साफ-सफाई की जा रही है और पंडाल को सुंन्दर तरीके से सजाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते पंजाब के 45 मैंबर हरचरन सिंह इन्सां ने बताया कि पावन महा परोपकार माह को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत नामचर्चा के अलावा मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इसी तरह पंजाब की साध-संगत द्वारा भी 11 सितंबर, दिन रविवार को शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़-सलाबतपुरा में नामचर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़े:- यह भी पढ़ें:- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खोला सिलाई सेंटर

उन्होंने बताया कि नामचर्चा में आने वाली साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधों को पूरा करने के लिए विभिन्न टीमें काम कर रही हैं, जिनमें पंडाल के अलावा ट्रैफिक, लंगर, पानी, सफाई, डैकोरेशन आदि के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके साध संगत गुरूयश गाने के साथ-साथ पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाने का प्रण लेगी। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर 1990 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरगद्दी पर बिराजमान किया था। इस माह को साध-संगत पावन महा परोपकार माह के तौर पर मनाती आ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।