शव जंगल से बरामद
सहारनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र में बदमाशों ने एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बड़गांव इलाके में स्थित पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य 40 वर्षीय सुभाष गुरुवार रात अपने गांव बालू माजरा जा रहे थे । रास्त में बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने परिजनों से उनकी रिहाई के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने उनकी की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य का शव सुबह मौरा गांव के जंगल से बरामद किया गया है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।