जीवनयापन के लिए आजादी व सम्मान अधिकार होना ही मानव अधिकार: प्राचार्या
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में निर्वाचक साक्षरता क्लब के सौजन्य से मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. रजनी बाला द्वारा की गई। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेम कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। मानव अधिकार दिवस पर मुख्य वक्ता डॉ. मोना सिवाच व सुरेश कुमार रहे। कार्यक्रम में बीएड व डीएलएड के छात्र उपस्थित रहे। डॉ. मोना सिवाच ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और समाज में गरीब और पीड़ित वर्ग जो अपने अधिकारों के बारे में नहीं जानते उन्हें जानकारी देना।
यह भी पढ़ें:– स्नातकोत्तर हिंदी के परीक्षा परिणाम में भी छाई शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं
आम नागरिक को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। अंत में प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने संम्बोधित करते हुए कहा की व्यक्ति को जीवन यापन करने के लिए उसके पास आजादी, बराबरी व सम्मान अधिकार होना ही मानव अधिकार है। अधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिकारों और विशेष अधिकारों के बारे में जागरूक होना पड़ेगा। अधिकार हर व्यक्ति की रक्षा ही नहीं करते बल्कि समाज में सम्मान और निष्पक्ष बनाने में मदद करते। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।