Punjab News: आखिर कहां गायब हो गये बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह?

Punjab News
Punjab News आखिर कहां गायब हो गये बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह?

 गैर जमानती वारंट, नशा तस्करों से गठजोड़!

चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में हजारों करोड़ के ड्रग मामले में आरोपी बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह (Dismissed AIG Raj Jit Singh) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि आरोपी के खिलाफ मोहाली कोर्ट तीन बार गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुकी है। इसके बावजूद एसटीएफ और पूरी पंजाब पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई।

आरोपी राजजीत सिंह को भगोड़ा घोषित करने के लिए एसटीएफ की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की इस दलील को खारिज कर दिया और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के करीबियों से पूछताछ की है। इसके साथ ही उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई लेकिन सीएम भगवंत मान के कार्रवाई के बाद से वह फरार हैं।

क्या है मामला | Punjab News

गौरतलब है कि हाई कोर्ट की रिपोर्ट में एआईजी राजजीत सिंह का नाम आने के बाद सीएम पंजाब भगवंत मान ने उनकी संपत्ति की जांच के आदेश जारी किए थे। इसके तुरंत बाद राजजीत सिंह फरार हो गया। राजजीत सिंह पर पंजाब के कई जिलों के एसएसपी रहते हुए ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप है।

Punjab News

मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन में एसएसपी रहते हुए राजजीत सिंह एक हेड कांस्टेबल इंदरजीत के अधीन एनडीपीएस एक्ट के उल्लंघन में ड्रग मामलों की जांच कर रहे थे। आरोपी इंद्रजीत ने गिरफ्तारी के बाद एआईजी राजजीत सिंह का नाम लिया। उन्होंने एआईजी राजजीत सिंह को अपराध में अपना साथी बताया था।

Weather Today: मॉनसून अब पकड़ेगा रफ्तार, शुरू होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट