टैंट के सामान को लेकर हुआ झगड़ा, घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव गोबिंदगढ़ निवासी एक टैंट हाऊस (Tent House) के संचालक को वीरवार सुबह बहावलवासी में एक व्यक्ति ने टैंट के सामान को लेकर विवाद करते हुए बुरी तरह से हमला कर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचाराधीन राकेश कुमार पुत्र मोहन लाल आयु करीब 21 साल ने बताया कि उसकी गांव बहावलवासी में टैंट हाऊस की दुकान है। आज सुबह वह गांव में ही किसी व्यक्ति के घर टेंट का सामान छोड़ने गया जहां पर मौजूद गांव के शमश्ोर सिंह ने टैंट के सामान को लगाने को लेकर उससे विवाद शुरु कर दिया, जब उसने कहा कि टैंट का सामान लगाने का काम तो मजदूरों का है तो उक्त शमशेर ने उससे अपना सामान वापिस ले जाने को कहा, जब उसने इसका विरोध किया तो हमलावर शमशेर ने उससे बुरी तरह से मारपीट की और उसके पास मौजूद 20 हजार की नगदी छीन ली। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बिट्टू बजरंगी को नूंह से भेजा फरीदाबाद जेल