राहुल गांधी माफी मांगो’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के गूंजे नारे

Lok Sabha
  • संसद फिर बिना काम
  • सत्ता और विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा
  • लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली (एजेंसी)। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसके कारण संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दो बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे। कांग्रेस के सदस्य ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाने लगे तो सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब में उसी आक्रामकता के साथ ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे गूंजने लगे। पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने हंगामे के बीच जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की तो हंगामा दोनों तरफ से और तेज हो गया जिसके कारण सदन में कुछ भी सुनाई नहीं दिया।

अग्रवाल ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी सीटों पर बैठ जाएं और जिन मुद्दों पर विपक्ष के सदस्य चर्चा चाहते हैं उन सब मुद्दों पर चर्चा होगी। उनका कहना था कि संसद और पीठ का सम्मान सभी के लिए अनिवार्य है और किसी भी सदस्य को इसकी अवमानना की अनुमति नहीं दी जा सकती इसलिए सदस्य अपनी सीटों पर चले जाएं और सदन की कार्यवाही चलने दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और हंगामा बढ़ता गया, जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले भी भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए गए उनके बयान के लिए उनसे माफी माँगने की माँग की जबकि कांग्रेस के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की माँग को लेकर हंगामा किया। भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।

एक साथ बैठे 16 विपक्षी दल

 संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक से पहले विपक्ष के 16 दलों के नेताओं की सोमवार को यहां बैठक हुई, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक संसद भवन में स्थित राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चेंबर में हुई, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में सरकार की जवाबदेही तय करने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, जनता दल-यू, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, केरल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, शिवसेना उद्धव गुट, एमडीएमके, आईयूएमएल, आरएसपी, राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने हिस्सा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।