बैठक: राहुल गांधी बोले- जासूसी मामले पर विपक्षी दल हो एकजुट

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मॉनसून सत्र में पिछले कई दिनों से जासूसी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है। इस बीच आज राहुल गांधी की अगुवाई में कई विपक्षी पार्टियां इस मसले पर चर्चा चाहती हैं। विपक्षी एकता को दिखाते हुए मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे।

बिफरा नजर आया विपक्ष

इस मीटिंग से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा दूर ही रहीं। बैठक के दौरान राहुल ने विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें इस ​आवाज(लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा।’

क्या है मामला

गौरतलब है कि विपक्ष के सदस्य संसद में पेगासस जासूसी तथा किसानों की समस्या आदि मुद्दों पर मानसून सत्र के आरंभ से ही हंगामा कर रहे हैं और जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार से संसद में जवाब की मांग कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।