भ्रूण लिंग जांच की सूचना पर टोहाना में रेड, बिचौलिया पकड़ा, दो फरार

Fetal Sex Test sachkahoon

30 हजार रुपये में हुआ था सौदा तय

  • सरसा व टोहाना की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भ्रूण लिंग जांच (Fetal Sex Test) करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए मंगलवार को फतेहाबाद के टोहाना कस्बे में रेड की। इस दौरान मुख्य आरोपित व उसकी साथी महिला भनक लगने पर फरार हो गए जबकि बिचौलिये को टीम ने काबू कर लिया। आरोपितों के खिलाफ टोहाना थाना में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी देते हुए सरसा पीएनडीटी प्रभारी डॉ. दीपक कंबोज, डॉ. संकेत तथा टोहाना से नोडल अधिकारी नृपाल चंद पर आधारित टीम ने टोहाना में भ्रूण लिंग जांच (Fetal Sex Test) करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए दबिश दी। टोहाना की गीता कालोनी में रहने वाले बिचौलिये रवि शर्मा ने 30 हजार रुपये में सौदा तय किया। जिसके बाद टीम ने डिकोय ग्राहक बनाकर उसके साथ भेज दिया।

उसने टोहाना के गांव ढेर निवासी सतनाम व उसकी महिला साथी आफिसर कालोनी टोहाना निवासी मनजीत कौर के साथ बातचीत की। जब वे डिकोय को लेकर वहां गए तो संभवत सतनाम को रेड के बारे में भनक लग गई। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया और सतनाम व उसकी महिला साथी पकड़ में नहीं आए। जबकि टीम ने बिचौलिये रवि शर्मा को पकड़ लिया। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 28 हजार रुपये बरामद कर लिये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।