ओलंपिक खेल से प्रभावित हो जयपुर में भी चल पड़ा खेल

Rajiv Gandhi Rural Olympic

राजस्थान में सत्ता के लिए चल रहे घमासान पर माकपा विधायक बलवान पूनिया ने ली चुटकी

  • कहा, इस खेल में हनुमानगढ़ जिले की लगा रखी है जोरदार हाजरी
  • जयपुर में चल रहे खेल की न करें चिंता, वह खेल दिल्ली तक खेल लेंगे हम

हनुमानगढ़। जिले के भादरा विधानसभा क्षेत्र से माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने राजस्थान में सत्ता के लिए चल रहे घमासान के बीच चुटकी लेते हुए कहा है कि पता नहीं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक (Rajiv Gandhi Rural Olympic) खेल से ही प्रभावित होकर जयपुर में खेल चल पड़ा है। इस खेल में हनुमानगढ़ जिले की भी जोरदार हाजरी लगा रखी है। लोग जयपुर में चल रहे खेल की चिंता न करें, वह खेल हम दिल्ली तक खेल लेंगे। यह बात पूनिया ने गुरुवार को जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय आयोजन के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कही।

पूनिया ने आगे कहा कि खिलाड़ी खो-खो, कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट बॉल, हॉकी आदि खेलों के महारथी हैं तो हम भी जयपुर में चल रहे खेल के छोटे-मोटे महारथी हैं। इस खेल में हनुमानगढ़ जिले की हाजरी इतनी जोरदार लगा रखी है कि इस खेल को हम ही खेल रहे हैं। कभी पर्दे के पीछे तो कभी पर्दे के आगे। साथ ही कहा कि जयपुर में चल रहे खेल की चिंता न करें, वह खेल दिल्ली तक हम खेल लेंगे। खिलाड़ी इन खेलों को ढंग से खेलें। इतनी मजबूती से खेलना कि हनुमानगढ़ जिले के खिलाडिय़ों का खेल दुनिया देखे।

पूनिया ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे किसी भी खेल में हिस्सा लें, दिल लगाकर इतना दमदार खेलें कि सामने वाला चित्त हो जाए। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों की तरह उदाहरण बनें। क्योंकि एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाला खिलाड़ी ही इसी तरह के कार्यक्रमों में मंच पर विराजमान होगा। साथ ही कहा कि खेल की तरह दुनिया भी एक रंगमंच है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के रूप में मंच उपलब्ध करवाया है। इन खेलों का उत्साह इतना है कि बुजुर्गांे ने इनमें हिस्सा लिया।

70 टीमों के 784 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय आयोजन का आगाज गुरुवार को हुआ। जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने ध्वजारोहण कर 1 अक्टूबर तक चलने वाले खेलों का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद खिलाडिय़ों की ओर से मार्च पास्ट किया गया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी की।

समारोह में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भादरा विधायक बलवान पूनिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग, एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, एडीईओ रणवीर शर्मा, पदम जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला खेलकूद अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर गुरुवार से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले के सभी ब्लॉक से कुल 784 खिलाडिय़ों की 70 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इनमें सर्वाधिक 196 खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट में, कबड्डी और हॉकी में 168-168 खिलाड़ी, वॉलीबॉल में 112, खो-खो में 84 और शूटिंग वॉलीबॉल में 56 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कुल 70 टीमों में से हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट बॉल और कबड्डी की 14-14 टीमें और खो-खो व शूटिंग वॉलीबॉल में 7-7 टीमें बनाई गई हैं।

जिला स्तर पर विजेता टीमें 10 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम सहित स्टेडियम के आसपास स्थित धर्मशालाओं, सामुदायिक भवन, अम्बेडकर भवन इत्यादि का चिह्निकरण खिलाडिय़ों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था की गई है। खिलाडिय़ों के लिए नाश्ते, लंच व डिनर की व्यवस्था राजीव गांधी स्डेटियम में ही की गई है। राजीव गांधी स्टेडियम में कबड्डी के दो ग्राउंड, खो-खो के दो ग्राउंड, शूटिंग वॉलीबॉल व हॉकी का एक-एक ग्राउंड तैयार किया गया है जहां मैच होंगे। क्रिकेट मैच का आयोजन बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में होगा। गुरुवार व शुक्रवार की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here