रामविलास पासवान का हृदय का आपरेशन किया गया

Ram Vilas Paswan

नयी दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरत प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान का हृदय का आपरेशन किया गया है। चौहत्तर वर्षीय पासवान पिछले काफी दिनों से बीमार हैं और उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि कल शाम अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर शनिवार देर रात उनके हृदय का आपरेशन करना पड़ा है। उन्होंने ट्वीट किया, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। जरुरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को पटना में थे जहां बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दल की संसदीय समिति की बैठक थी किंतु अपने पिता की तबीयत अधिक खराब होने पर वह दिल्ली लौट आए थे।

यह भी पढ़े – कोरोना जांच का आंकड़ा सात करोड़ 90 लाख के करीब

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।