कांग्रेस में बगावत, दामन बाजवा का आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान

  •  समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद लिया निर्णय

  •  मंगलवार को सुनाम से दाखिल करेंगी नामांकन-पत्र

सुनाम (सच कहूँ न्यूज)।
टिकट देने के कांग्रेस के फैसले ने सुनाम कांग्रेस में बगावत को प्रचंड कर दिया है। पार्टी टिकट में वंचित यूथ कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी दामन बाजवा ने आजाद तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। ऐसे हालात में कांग्रेसी प्रत्याशी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। रविवार को दामन बाजवा ने अपने निवास स्थान पर पंचों, सरपंचों तथा नगर पार्षदों के साथ बैठक करके कांग्रेस हाईकमान से टिकट पर दोबारा से विचार करने की अपील की है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि पार्टी ने ऐसा नहीं किया तो मंगलवार को आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भावुक हो गए और उन्होंने आखिरी सांस तक दामन बाजवा का साथ देने की सौगंध खाई। इस दौरान दामन की माता भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और समर्थकों से गले लगकर रोईं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हाथ खड़े करके दामन बाजवा का साथ देने की शपथ ली।

सांसद ने उठाए सवाल

आप के प्रदेश संयोजक व सांसद भगवंत मान ने दामन बाजवा को टिकट नहीं देने के कांग्रेस के फैसले को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी द्वारा दिए नारे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ से जोड़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। सांसद मान ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे नारे खोखले साबित हो रहे हैं और सियासी खेल में नारी शक्ति को अपमानित खुद कांग्रेस ही कर रही है। दामन बाजवा ने भी कांग्रेस के इसी नारे पर कटाक्ष करते कहा कि लड़ने वाली लड़कियों को कांग्रेस नजरअंदाज कर रही है। पिछले छह साल इलाके की सेवा करने के बाद कांग्रेस ने अचानक ही टिकट काट दिया जो एक लड़की के साथ अन्याय है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।