साध-संगत ने नेत्रहीन विद्यार्थियों को प्रदान की खाने पीने की किट

झज्जर,(सच कहूँ न्यूज)। रविवार को डेरा सच्चा अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए झज्जर ब्लॉक के श्री श्याम राष्ट्रीय नेत्रहीन आश्रम में बच्चों को खाने पीने की 25 किट वितरित की गई। ब्लॉक भंगीदास लालू इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की आठवीं चिट्ठी जिसमें गुरूजी ने साध-संगत से मानवता भलाई के कार्य करने का आह्वान किया था कि गरीब बच्चों का इलाज करवाएंगे व खाने पीने का सामान भी देंगे पर झज्जर की साध-संगत ने अमल करते हुए खाने पीने की किट नेत्रहीन विद्यार्थियों को दी गई। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत समय-समय पर इसी प्रकार के मानवता भलाई के कार्य करती आ रही है। झज्जर की साध-संगत ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशियां में नामचर्चा का आयोजन भी किया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सदानन्द गुप्ता इन्सां, 15 मेंबर सचिन इन्सां, 15 मेंबर औमप्रकाश इन्सां, ग्रीन एस सेवादार संतराम इन्सां, आजाद इन्सां, महेश इन्सां, कर्मबीर इन्सां, सुरेन्द्र रोहिल्ला, सतीश सलुजा, सुनील इन्सां, कर्ण सिंह इन्सां, बहन रितु इन्सां, सरोज इन्सां, संतोश गोढवाल, रेखा इन्सां, नेहा सलुजा, ममता इन्सां, सुशीला इन्सां, सावित्री इन्सां, संतोष इन्सां, शीला इन्सां, गंगा इन्सां सहित अन्य सेवादार भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।