रैडक्रॉस का होगा विस्तार, बढ़ेगी सदस्य संख्या : राज्यपाल

Bandaru-Dattatreya sachkahoon

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्वविद्यालयों, एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर रैडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, जिससे सोसायटी और ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में सक्षम होगी। वर्तमान में रैडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की संख्या लगभग दो लाख है और जल्द ही इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए रैडक्रॉस काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी। राज्यपाल दत्तात्रेय सोमवार को यहां चंदन नगर स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय का निरीक्षण करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के दौरान आम जनता को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कई प्रकार की सेवाएं मुहैया करवाई गई। इसके साथ-साथ गरीब लोगों को अन्य जरूरत का सामान भी वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा मॉक ड्रिल भी की गई जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार आपात स्थिति में फर्स्ट-एड देते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही राज्यपाल ने दिव्यांगों को व्हील चेयर भेंट की जबकि कई अन्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को हाइजीन किट, सिलाई मशीन तथा पोषक तत्वों से भरपूर सामान भेंट किया। सेवा भारती स्वयंसेवी संस्था की ओर से राज्यपाल ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की।

इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता, महासचिव डी.आर. शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।