बस स्टैंड परिसर में लगे पोस्टर हटवाए

Hanumangarh News
बस स्टैंड परिसर में लगे पोस्टर हटवाए

दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के लिए किया पाबंद

हनुमानगढ़। नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव के आदेशों की पालना में नगर परिषद की टीम ने सफाई निरीक्षक रमनदीप कौर के नेतृत्व में शुक्रवार को जंक्शन बस स्टैंड परिसर में पिल्लर आदि जगहों पर लगे पोस्टर हटाए। साथ ही बस स्टैंड परिसर को पानी से धुलवाया गया। दो समय सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी को पाबंद किया गया। इसके अलावा बस स्टैंड परिसर में संचालित दुकानों के दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान के बाहर डस्टबीन रखने के लिए पाबंद करते हुए दुकान का कचरा उसमें डालने के लिए समझाइश की गई। Hanumangarh News

उन्होंने दुकानदारों को दुकान का सामान निर्धारित जगह पर लगाने व रेहड़ी लगाने वालों को अपनी रेहड़ियां बस स्टैंड में व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए पाबंद किया। सफाई निरीक्षक रमनदीप कौर ने बताया कि कर्मचारी की ओर से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक एवं अपराह्न 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक बस स्टैंड पर रूककर सफाई कार्य किया जाएगा। उन्होंने बतायाा कि बस स्टैंड परिसर से एकबारगी पोस्टर हटवाए गए हैं। भविष्य में अगर कोई बिना स्वीकृति बस स्टैंड परिसर भवन की दीवारों-पिल्लर आदि पर पोस्टर चस्पा करेगा तो जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सफाई का विशेष ध्यान रखें। सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। Hanumangarh News