फास्टर मुहिम और सेफ कैंपेन के तहत पूज्य गुरु जी और आदरणीय ‘रूह दी’ ने दी 75 किटें

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मानवता भलाई के हर कार्य की शुरूआत खुद से करते हैं और साध-संगत के लिए प्रेरणा बनते हैं। इसी कड़ी में पावन एमएसजी महारहमोकरम दिवस के भंडारे के अवसर पर पूज्य गुरु जी व आपजी की बेटी आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ‘फास्टर मुहिम’ के तहत नशा छुड़ाने के अभियान में दूर-दराज तक ट्रैवलिंग करने वाले 50 सेवादारों को फर्स्ट एड किटें दी। किट में बैंडेड, छोटी कैंची, एनएस 100 एमएल जख्म साफ करने के लिए, डेटोल या सेवलॉन, बीटाडीन, पट्टी व स्वैब, मूव या वॉलिन स्प्रे, रक्तरोधी पट्टी, कॉटन रोल, गर्म पट्टी, कैटरोल टैबलेट, ज्यादा दर्द के लिए डिस्प्रिन व सोरबिटे टैबलेट घबराहट, दिल, छाती में दर्द व हार्ट अटैक की स्थिति में बचाव में सहायक चीजें जो डॉक्टरों ने बताई हैं, वे शामिल की गई हैं।

यह भी पढ़ें:– इतनी संगत कि सरसा में बज गया राम नाम का डंका

 

इसके साथ ही पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से नशा छोड़ने वाले युवाओं को सेफ कैम्पेन के तहत पूज्य गुरु जी व आदणीय रूह दी हनीप्रीत इन्सां की ओर से 25 युवाओं को हेल्दी डाइट किटें भी दी गर्इं। इस किट में वेव प्रोटीन एक किलो, मल्टी विटामिन, बादाम एक किलो, पिस्ता 250 ग्राम, 250 ग्राम किशमिश, 250 काजू, छोटी इलायची एक पैकेट, काले चने, इसबघोल और ओआरएस आदि शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।