बेअदबी मामले में पूज्य गुरु जी की याचिका मंजूर

Sacrilege Case
सांकेतिक फोटो

पंजाब पुलिस को देने होंगे सीबीआई जांच के दस्तावेज

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बेअदबी के मामलों (Sacrilege Case) में पूज्य गुरु जी की पटीशन को स्वीकार कर लिया है। पटीशन स्वीकार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने पंजाब पुलिस को बेअदबी मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच के तमाम दस्तावेज याचिकाकर्ता को सौंपने के आदेश दिए। पूज्य गुरु जी की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से इस केस में फंसाया जा रहा है। याचिका में बेअदबी मामलों में सीबीआई द्वारा की गई जांच के तमाम रिकॉर्ड दिए जाने की मांग की गई थी।

सीबीआई ने इस मामले में वैज्ञानिक तरीके से जांच की थी जिसमें आरोपियों के लाई डिटेक्टर टैस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, फिंगर प्रिंट, हैंड राइटिंग इत्यादि जांच की थी। इन सभी जांचों में सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं को क्लीन चिट दी थी। माननीय उच्च न्यायालय में पंजाब पुलिस को सीबीआई की इस जांच के दस्तावेज ट्रायल कोर्ट के पटल पर रखने के आदेश दिए थे। लेकिन पंजाब पुलिस ने डेरा श्रद्धालुओं की बेगुनाही के इन दस्तावेजों को छुपा कर रखा। अब माननीय हाईकोर्ट के आदेश से पंजाब पुलिस को ये तमाम दस्तावेज एक हफ्ते के अन्दर देने होंगे।