सामरिक स्थिरता के मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है रूस

Issue of Strategic Stability

वाशिंगटन। रूस ने अमेरिका को सामरिक स्थितरता तथा हथियार नियंत्रण के मुद्दे पर रचनात्मक तरीके से आमने-सामने बैठक बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है। वाशिंगटन स्थित रूसी दूतावास के राजदूत एनटोली एंटोनोव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. रॉबर्ट सूफर से दूतावास या वह जिस किसी भी मंच पर मिलना चाहे, उनके साथ चर्चा करने के तैयार है। यह सामरिक स्थिरता और हथियार नियंत्रण के लिए हमारे उत्तरदायी दृष्टिकोण के प्रदर्शन हेतु अच्छा होगा। ”

उन्होंने ट्राइडेंट-2 पनडुब्बियों पर कम क्षमता वाले डब्ल्यू76-2 परमाणु मुखास्त्र की तैनाती का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका अपने इस कदम से परमाणु निरोध के लिए तैयार की गई वैश्विक प्रणाली को अस्थिर कर रहा है। एंटोनोव ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्रालय को 02 जून को प्रकाशित रूसी दस्तावेज को पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह दस्तावेज़ हमारी परमाणु नीति की विशेष रक्षात्मक प्रकृति की पुष्टि करता है। साथ ही इसमें परमाणु हथियारों के उपयोग के लिए शर्तें स्पष्ट रूप से शामिल की गई हैं। ”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।