बठिंडा : साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी 1000 राशन किटें

Humanity

सरकारें और विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर कर रही जरूरतमंदों की मदद (Humanity)

बठिंडा(सच कहँ न्यूज)। कोरोना कोविड-19 महामारी के चलते विश्व स्तर पर सरकारों व अलग-अलग समाज सेवी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर उनकी मदद की जा रही है। इसी कड़ी के तहत डेरा सच्चा सौदा की ओर से भी विश्व स्तर पर जरूरतमंद लोगों की बड़े स्तर पर मदद करने के साथ साथ प्रशासन के साथ मिलकर और भी मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। पंजाब स्टेट के जिम्मेवार सेवादारों ने जानकारी देते बताया कि बीते दिनों वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने उनको बुलाया व कहा कि शहर के कुछ मध्यम वर्गीय लोग जिनके काम धंधे लॉकडाऊन के कारण बंद हो गए हैं और वह राशन को लेकर परेशान हो रहे हैं परंतु लोक लाज के चलते लाईनों में लगकर राशन नहीं लेना चाहते, आप सर्वे कर ऐसे परिवारों की लिस्ट बनाएं और इन परिवारों को राशन बांटें।

सेवादारों ने परिवारों की सर्वे लिस्ट तैयार कर बांटा राशन

सेवादारों ने तुरंत ही इस बात पर अमल करते उक्त परिवारों की सर्वे कर लिस्ट तैयार की और ब्लॉक समिति व स्टेट समिति ने मिलकर राशन की किटें तैयार करवाई जिसमें एक किट में लगभग 20 राशन है, जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चीेनी, 2 किलो चावल, 2 किलो दालें, 1 किलो घी, नमक, चाय पती, हल्दी, मिर्च साबुन आदि शामिल है।  इसके बाद प्रशासन के साथ मिलकर स्वीकृति के बाद यह सामान वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल की तरफ भेजा गया।

सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल, कमिशनर नगर निगम बठिंडा की ओर से भेजे सदस्य जिनमें सन्दीप गुप्ता रखवाला इंजीनियर, जिला कांग्रेस समिति बठिंडा शहरी के प्रधान अरूण वधावण, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के जनरल सचिव अशोक प्रधान, डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाना, सुनील कुमार शर्मा एसएचओ केनाल कालोनी, गुरप्रीत सिंह एसडीओ नगर निगम, एडवोकेट गुरविन्दर सिंह मान कानूनी सलाहकार नगर निगम की तरफ से बांटना शुरू किया गया।

साध-संगत का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया

इस मौके जरूरतमन्द परिवारों को राशन बांटने उपरांत जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं की ओर से जरूरतमन्द लोगों की मदद की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा की ओर से यह एक बहुत बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि वह तहदिल धन्यवाद करते हैं कि वह इस मुसीबत की घड़ी में जरूरतमन्द लोगों की मदद कर रहे हैं। जिला कांग्रेस समिति बठिंडा शहरी के प्रधान अरूण वधावण ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से जो कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमन्द लोगों की मदद की जा रही है वह बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने साध-संगत का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया। इस मौके डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाना ने कहा कि करोना वायरस की कड़ी में जो साध-संगत की तरफ से राशन दिया गया है, मैं इनका का धन्यवाद करता हूं जो मानवता का काम कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।