अरनीवाला की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

welfare work

सच कहूँ/चन्द्र
मंडी अरनीवाला(फाजिल्का)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 143 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक अरनीवाला की समूह साध-संगत ने गांव बन्नावाला में एक जरूरतमंद परिवार के खस्ताहालत मकान को गिराकर नये सिरे से बनाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक अरनीवाला के डेरा श्रद्धालुओं ने इस जरूरतमंद परिवार के खंडहर हुए मकान को मात्र कुछ ही घंटों में नये मकान में बदल दिया, जिसे उक्त महिला पूरी जिंदगी बनाने में पूरी तरह असमर्थ थी। जिम्मेवारों ने बताया कि जिला फाजिल्का के ब्लॉक अरनीवाला के गांव बन्नावाला की निवासी जसबीर कौर इन्सां का पति सुखविन्दर सिंह तकरीबन 5 साल पहले लापता हो गया था, जिसका आज तक कोई पता नहीं चला, जिसके बाद जसबीर कौर गांव में लोगों के घर मेहनत-मजदूरी कर अपनी व अपने बेटे और बेटी की जरूरतें पूरी कर रही है।

मौजूदा समय में इनके घर की हालत इतनी दयनीय बनी हुई थी कि मकान की छत्त का किसी भी समय गिरने का डर बना हुआ था, जिसकी चिंता जसबीर कौर इन्सां को हर समय सताती रहती थी, इस घर को तोड़कर नये सिरे से बनाना जसबीर कौर इन्सां के लिए सिर्फ सपना ही था, लेकिन उक्त परिवार के अपने नये घर में रहने के इस सपने को डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक अरनीवाला की साध-संगत ने पूजनीय सार्इं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग और गांव बन्नावाला के 15 मैंबर गुरभेज सिंह, धर्मपाल, कृष्ण इन्सां, चांद इन्सां, जगरूप सिंह, मिट्ठू सिंह, लाभ सिंह, लखविन्दर सिंह, दिलबाग इन्सां, बुध सिंह और अरनीवाला से भंगीदास रंजीत सिंह बल्ला, जगदीश इन्सां, विकास, लवप्रीत, रविन्दर सिंह और जिम्मेवार सुजान बहन सुमन, सुखदेव कौर, मलकीत कौर सेवादारों के योग्य नेतृत्व में मात्र कुछ ही घंटों में ही पूरा कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।