टी20 विश्व कप 2022: फॉर्म में लौटे विलियमसन, न्यूजीलैंड ने बनाये 186

Kane Williamson

एडिलेड (एजेंसी)। न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (61) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा। आयरलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। फिन ऐलेन ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाते हुए 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन बनाये। उन्होंने डेवन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की, हालांकि कॉनवे 33 गेंदों पर 28 रन ही बना सके।
विलियमसन ने इस विस्फोटक शुरूआत को भुनाते हुए आक्रामक क्रिकेट खेला। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये। डेरिल मिशेल ने विलियमसन का साथ देते हुए 21 गेंदों पर दो चौकों के साथ 31 रन बनाये, जबकि दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर में विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को 185 रन पर रोक दिया। इसके अलावा गैरेथ डेलानी ने दो जबकि मार्क एडेयर ने एक विकेट लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।