हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान सादुलशहर पुलि...

    सादुलशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों सहित एक गिरफ्तार

    Sadulshahar News
    पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन

    सादुलशहर। सादुलशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान श्यामसुंदर (26), निवासी चक 60 आरबी, थाना मुकलावा, जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर और कुल 567 कारतूस बरामद किए हैं, जिनमें से 563 जिंदा कारतूस और 4 खाली कारतूस शामिल हैं। इस मामले में श्यामसुंदर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत सादुलशहर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Sadulshahar News

    पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने देर शाम बताया कि श्यामसुंदर को सादुलशहर थाना इलाके के अलीपुर गांव के पास संदिग्ध हालत में एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल पर जाते हुए रोका गया था। तलाशी के दौरान उसके पास से यह अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में श्यामसुंदर ने खुलासा किया कि ये हथियार उसे नवीन (27), पुत्र रूबीचंद्र, निवासी चक 71 एनपी, थाना समेजा कोठी और अमनदीपसिंह बराड़ (31), निवासी रवि चौक, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर द्वारा दिए गए थे।

    उल्लेखनीय है कि नवीन और अमनदीपसिंह को पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर में जवाहरनगर और पुरानी आबादी थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनके अलावा इनका एक अन्य साथी भी अवैध हथियारों के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस का दावा है कि इन युवकों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर विशाल पचार उर्फ बबलू से है, जो लंबे समय से दुबई में छिपा हुआ बताया जा रहा है। विशाल पचार मूल रूप से श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक क्षेत्र का निवासी है और वह कई आपराधिक मामलों में न केवल श्रीगंगानगर जिला पुलिस, बल्कि अन्य जिलों तथा राज्यों की पुलिस को भी वांछित है। Sadulshahar News

    पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक गैंगस्टर विशाल पचार द्वारा भेजे गए अवैध हथियारों को विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का काम करते थे। इन हथियारों का उपयोग मुख्य रूप से रंगदारी वसूली के लिए किया जाता है। रंगदारी न देने वालों के यहां फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

    इसके अलावा नवीन के खिलाफ अभी दो दिन पहले ही श्रीगंगानगर के साइबर थाने में एक गंभीर साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उसके ही गांव के जयदेव जाट, आनंद निवासी मानुका और अनुज निवासी चक 15 पीटीडीए द्वारा संयुक्त रूप से दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि नवीन ने धोखे से उनके बैंक अकाउंट खुलवाए और उनका उपयोग संदिग्ध लेन-देन तथा साइबर ठगी के लिए किया। नवीन का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में उजागर हो चुका है।

    पिछले सप्ताह नवीन, अमनदीप और उनके दो-तीन अन्य साथियों की श्रीगंगानगर में अवैध हथियारों तथा गैंगस्टरों से संदिग्ध संपर्क के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने गहन पूछताछ की थी। इसके परिणामस्वरूप बीते दो-तीन दिनों से सादुलशहर थाना इलाके में पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई थीं। दो दिन पहले खुद पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन सादुलशहर पहुंची थीं, जिसके बाद से इलाके में कोई बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी। आज श्यामसुंदर की गिरफ्तारी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। Sadulshahar News