Saint Dr. MSG के वचनों से प्रभावित होकर मानवता का संकल्प कर रहे लोग

Saint Dr. MSG

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पूज्य गुरु जी हर रोज यूटयूब चैनल व इंस्टाग्राम पर देश के आम जन को रूहानी वचनों की सौगात देते हैं। नशों से कैसे छुटकारा मिले, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहर देना, हमारे देश में शांति रहे व अन्य मुद्दों पर पूज्य गुरु जी विस्तार से आम जन का मार्गदर्शन करते हैं। साध-संगत पूज्य गुरु जी के दर्श-दीदार कर खुशी का इजहार अपने-अपने ढंग से करती है। साध-संगत हर रोज पूज्य गुरु जी के वचनों से प्रभावित होकर मानवता का संकल्प ले रही है और देश-विदेश की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य तीव्र गति से कर रही है।

किसी भी मां की कोख से कमजोर बच्चा न हो पैदा : यूथ वीरांगनाएं

 किसी भी मां की कोख से कमजोर बच्चा पैदा न हो का संकल्प लेकर चल रही यूथ वीरांगनाओं ने आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें प्रदान की। यूथ वीरांगना सोनिया अरोड़ा, शीला रानी और बलजिन्दर कौर ने बताया कि आज हमनें 6 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें प्रदान की हैं ताकि कोई भी बच्चा मां के पेट से कमजोर पैदा न हो। हमारा यह कार्य चाहे बेहद्द छोटा है परंतु हम पूरे समाज को अपील करते हैं कि जहां भी जरूरतमंद परिवार की गर्भवती महिला हो, उसे पौष्टिक आहार जरूर दिया जाए ताकि हम एक ताकतवार समाज का निर्माण करने के लिए अपना योगदान दे सकें। गांव आलमवाला के सरपंच राज सिंह ने कहा यूथ वीरांगनाओं ने जो यह मुहिम चलाई है, बेहद प्रशंसनीय कदम है। यह मुहिम हर गांव, हर शहर में शुरू होनी चाहिए ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो सके। इस मौके दलजीत कौर, किरनां ने बताया कि हम गर्भवती महिलाओं का ज्यूस, मुरब्बा, दालें, गुलूकोश, देसी घी आदि वस्तुएं अपनी जेब खर्ची से निकालकर दे रहे हैं ताकि हमारे देश का भविष्य तंदरूस्त और खुशहाल हो। हमारी सभी समाज सेवी संस्थाओं से अपील है कि इस कार्य में हमारा सहयोग दें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।