साक्षी व दीक्षा इन्सां ने दान किए 15 इंच लम्बे बाल

जिन कैंसर पीड़ित महिलाओं के बाल उड़ जाते हैं उन्हें लगाई जाती है विग

  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए कायम की मिसाल

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। ईश्वर की बनाई सृष्टि की निस्वार्थ भाव से सेवा करने का अवसर बचपन से ही मिले तो परमात्मा भी ऐसे सेवाभावी जनों पर अपनी रहमतों के भण्डार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ता। अपने लिए तो हर कोई जीता है परन्तु जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों के लिए जीना और उनकी हरसंभव मदद करना समाज में ही नहीं सम्पूर्ण सृष्टि में एक अनुकरणीय मिसाल बन जाया करती है। जी हां ऐसी ही अभिनव व अनूठी मिसाल कायम की है डेरा सच्चा सौदा की सेवादार बहिन 16 वर्षीय साक्षी इन्सां एवं 20 वर्षीय दीक्षा इन्सां ने जिन्होंने कैंसर पीडित महिलाओं के सम्मान के लिए अपने सुन्दर एवं खूबसूरत 15 इंच सिर के बाल डोनेट कर दिये।

सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार साक्षी इन्सां व दीक्षा इन्सां ने अपने सुंदर घने लंबे बाल कैंसर से ग्रस्त महिलाओं खासकर उन महिलाओं के लिए जिनकी किमोथेरेपी होने के बाद बाल हमेशा के लिए उड़ जाया करते हैं, उनके लिए सम्मान के लिए दान कर दिए। दरअसल उन महिलाओं को मेडिकल बालों की आर्टिफिशियल विग लगाई जाती है। जिसे देश की प्रसिद्ध दक्षिणी भारत की कम्पनी हेयर फॉर हॉप विग बनाती है। उल्लेखनीय है कि बाल दान करने की मुहीम दक्षिण भारत की कम्पनी हेयर क्राउन ने शुरू की थी। हेयर क्राउन संस्था को जो लोग अपने लम्बे बाल दान करते हैं, उन बालों से संस्था बेहतरीन तरीके से आर्टिफिशल विग बनाती है। साक्षी इन्सां व दीक्षा इन्सां ने अपने लम्बे बाल हेयर क्राउन को दान किए हैं वो बाल मुंबई के लिए कोरियर के माध्यम से हेयर फॉर हॉप इंडिया संस्था को भेज दिए गए है। जहां इन बालों की बढ़िया किस्म की विग बनेगी।

सेवादार माता-पिता का मिला सहयोग

कोटा निवासी साक्षी के पिता शैलेन्द्र इन्सां एवं माता ममता इन्सां तथा बूंदी निवासी दीक्षा के पिता बलदेव इन्सां एवं माता संतोष इन्सां से जब इस पुण्य कार्य के प्रति उनसे सम्पर्क कर बात की तो उन्होंने कहा कि साक्षी इन्सां एवं दीक्षा इन्सां की इस नेक पहल से हम पूरी तरह सहमत थे। बचपन से सेवाभावी साक्षी एवं दीक्षा अपने बालों की बहुत सार-संभाल किया करती थी। उनका कहना है कि इतनी आसानी से बेटी बालों की आहूती दे देगी। जब बेटी ने अपने बाल कटवाए तो हमें बेटी पर गर्व हुआ और खुशी के आंसू भी आए। साक्षी के पिता शैलेन्द्र इन्सां एवं दीक्षा के पिता बलदेव इन्सां ने बताया कि शुरूआत में हमारा मन एक पल के लिए उदास हुआ, लेकिन बाद में हमने सोचा की हमारी बेटियों के इस छोटे से सहयोग से किसी जरूरतमंद की जिन्दगी में रौनक आ सकती है तो हम उन्हें कैसे रोक सकते थे। बेटी साक्षी इन्सां व दीक्षा इन्सां की इस पहल के बाद समाज में इंसानियत की विचारधारा को ओर मजबूती मिलेगी। जहां इस कलयुग में अपने अपनों की सहायता नहीं करते ऐसे दौर में साक्षी व दीक्षा द्वारा की गई इस नेक एवं अनूठी पहल ने समाज का दिल जीत लिया है।

इन्हीं की तरह अक्टूबर 2021 में सबसे पहले कोटा से डेरा सच्चा सौदा की सेवादार बहिन स्वाति इन्सां ने भी अपने 15 इंच के बाल डोनेट किये थे। इस प्रकार अब तक डेरा सच्चा सौदा कोटा संभाग की तीन बेटियों ने अपने 15 इंच के सुन्दर बाल कटवाकर कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए डोनेट किये हैं। अभिनव पहल के कारण कैंसर पीड़ित महिलाएं जिनके बाल नहीं हैं, वह भी विग लगाकर समाज में सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन निर्वाह कर पायेंगी। साक्षी व दीक्षा ने बताया कि वे अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए पक्षियों को दाना-पानी, जरूरतमंदों को राशन देना, वातावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण करने जैसे कार्य करती रहती हैं। हमारे गुरूजी की प्रेरणा से हमारा पूरा परिवार जरूरतमंद जनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और इसी के चलते हमने अपने बाल डोनेट किये हैं और आगे भी हरसंभव जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।