Sararfa Bazaar : सोना 300 रुपये चमका, चाँदी भी मजबूत

Sararfa Bazaar

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय माँग में सुधार से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना गुरुवार को 300 रुपये चमककर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 106 रुपये की बढ़त में 47,306 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.05 डॉलर लुढ़ककर 1,555.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,555.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नीतिगत दरों पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। हालाँकि चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम नहीं हुआ है जिससे यह 1,550 डॉलर के ऊपर बना रहा। चाँदी हाजिर 0.15 डॉलर टूटकर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।