जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बांटेंगे स्कूल जूते

गोशाला प्रांगण में स्कूल शूज बैंक की शुरूआत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ टीम की ओर से क्षेत्र में बेटियों के चेहरे पर मुस्कान, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास लाने का प्रयास करते हुए टाउन स्थित श्री गोशाला सेवा समिति के प्रांगण में स्कूल शूज बैंक की शुरुआत की गई है। मुहिम के शुरुआती दिन 24 बच्चों को स्कूल शूज वितरित किए गए। मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से पिछले कुछ वर्षों में जमीनी स्तर पर जरूरतमंद परिवार के लिए मुहिम चलाई जा रही है। उसी मुहिम की कड़ी में शहरवासियों के सहयोग से स्कूल शूज बैंक की शुरुआत की गई है। इसमें सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों व बेटों को जूतों का नया सेट समाजसेवियों की मदद से उपलब्ध करवाया जाएगा। राजेश दादरी ने बताया कि अभी चार-पांच दिन पहले वे गोशाला रोड पर सुबह जब तिरंगा फहराने गए तो उन्होंने देखा कि छोटे-छोटे बच्चे चप्पल में स्कूल जा रहे थे।

तब उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे जूतों की बजाए चप्पल पहनकर स्कूल क्यों जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता इतने समर्थ नहीं हैं कि जूते खरीद सकें। तभी उन्होंने निश्चय किया कि इस तरह के जरूरतमंद बच्चों के लिए हनुमानगढ़ शहर में एक स्कूल शूज बैंक की स्थापना की जाए। इन्हीं बच्चों की मदद के लिए इस मुहिम की शुरुआत की गई है। फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने बताया कि इस मुहिम के तहत कम से कम 1000 नए स्कूल शूज बैंक की ओर से वितरित किए जाएंगे। सब मिलकर राजेश दादरी की टीम की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम में सहयोग कर बेटियों के चेहरे पर नए सवेरे की तरह मुस्कान लाने का प्रयास करेंगे।

पवन बंसल ने बताया कि शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ रही जरुरतमंद परिवारों की बेटियों व बेटों को शूज बैंक के जरिए नए स्कूल शूज शहर की समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से उपलब्ध करवाए जाएंगे। टीम के सदस्य पवन ओझा ने बताया कि पहले दिन समाजसेवी राधाकृष्ण सिंगला, साधुराम सिंगला, रमन, संदीप चमड़िया, राजेंद्र बंसल, हरीश शर्मा, मनीष सिंगला, सपना सरावगी, पवन ओझा, संतराम जिंदल, पवन बंसल की ओर से बच्चों को स्कूल शूज वितरित किए गए। राधाकृष्ण सिंगला ने समाजसेवियों व शहरवासियों से आह्वान किया कि वे भी इस स्कूल शूज बैंक में अपनी सेवा व सहयोग देकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सहभागी बनें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।