नैक आवेदन के लिए शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज कार्यशाला आयोजित

NAAC Application sachkahoon

अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज से पहुंचे रिसोर्स पर्सन ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के आवेदन प्रक्रिया व नए मानकों के बारे में दी जानकारी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा के सेमिनार हॉल में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज से कंप्यूटर विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अमनदीप व जूलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. जीनत ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (एनएएसी) के आवेदन प्रक्रिया व नए मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

NAAC Application sachkahoonशाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा व आइक्यूएसी सेल की कोऑर्डिनेटर प्रो. रिशु तोमर ने कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। रिसोर्स पर्सन ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को नैक के रिवाइज एक्रीडिटेशन फॉर्मेट के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज की आइक्यूएसी सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आयोजन को नैक/पैक (NAAC Application) के निरीक्षण से पूर्व की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

बतौर रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रो.अमनदीप ने दूसरे सत्र में पीयर टीम विजीट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा पूछे गए नेक संबंधी (NAAC Application) प्रश्नों के सरलता पूर्वक उत्तर दिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षण संस्थान से मैनेजमेंट सदस्य डॉ. कांता तथा अर्पित ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यशाला आयोजन में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका मोनिका, पूनम धमीजा, डॉ. चंचल, डॉ. पूजा मोंगा, रेखा मेहता, सुमन कासनिया, रेनू दारा, डॉ. दिव्या ने सहयोग दिया। मंच का संचालन कंप्यूटर विभाग से सहायक प्रो. डॉ. प्रियजोत द्वारा किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला के अंत में दोनों मुख्य अतिथियों व मैनेजमेंट सदस्यों का प्राचार्या द्वारा धन्यावाद किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।