मूसेवाला हत्याकांड : चार शार्प शूटरों सहित आठ लोग गिरफ्तार, केकड़ा ने की मुखबिरी, शूटरों ने हरियाणा में ली पनाह

-पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा

 -गोल्डी बराड़ व थापन ने करवाई हत्या

 -जनवरी से ही रची जा रही थी साजिश

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)।
पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) प्रमोद बान ने बताया कि संदीप उर्फ केकड़ा ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सचिन थपन के निर्देश पर गायक सिद्धू मूसेवाला की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए रेकी की। केकड़ा गायक का फैन बनकर हत्या से पहले उनके साथ सेल्फी लेता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संदीप उर्फ केकड़ा (हरियाणा) मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना (तलवंडी साबो, बठिंडा) धायपाई के मनप्रीत भाऊ (फरीदकोट) सरताज मिंटू (अमृतसर के डोडे कालसिया गांव) प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी (हरियाणा के तखत माल का) मोनू डागर (हरियाणा के सोनीपत के रेवली गांव का) पवन बिश्नोई और नसीब (दोनों हरियाणा के फतेहाबाद)के रूप में की गई है। पुलिस ने अपराध में संलिप्त चार शूटरों की पहचान की है।

केकड़ा ने हत्या से पहले गायक के घर चाय पानी पिया

गोल्डी बराड़ को जानकारी देता था केकड़ा-उन्होंने कहा कि केकड़ा ने ही सारे इनपुट शूटर्स और विदेश में बैठे उनके आकाओं को दिए। उसने हत्या की साजिश करने वालों को जानकारी दी थी कि गायक अपनी बुलट प्रूफ गाड़ी के बिना थार गाड़ी से खुद चलाकर जा रहे हैं तथा उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी नहीं हैं। केकड़ा ने हत्या से पहले गायक के घर चाय पानी पिया तथा जाते समय सेल्फी भी ली।

मोनू डॉगर ने मुहैया करवाए थे शूटर-बान ने बताया कि मनप्रीत मन्ना मनप्रीत भाऊ को टोयटा कोरोला कार मुहैया करवाई गई जिसे सरताज मिंटू के निर्देश पर संदिग्ध, शूटर हो सकते हैं, को दी गई। सरताज मिंटू गोल्डी बराड़ तथा सचिन थपन का निकट सहयोगी है। पांचवा अभियुक्त प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी जो गत जनवरी में हरियाणा से आए थे और मूसेवाला के घर और आसपास के इलाके की रेकी की थी। मोनू डागर ने दो शूटर मुहैया कराये थे और इस हत्या को अंजाम देने वालों की मदद की थी।

पवन और नसीब ने करवाया बलेरो का प्रबंध

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पवन बिश्नोई और नसीब ने बलेरो वाहन शूटरों को मुहैया करवाई और छिपने के लिए जगह मुहैया करवाई थी। इस बीच बान ने कहा कि आईजीपी (पीएपी) जसकरन सिंह की अगुवाई में गठित विशेष जांच टीम रणनीतिक रूप से काम कर रही है और पहचाने गये शूटर्स और हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।