कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में जयपुर में मौन जुलूस एवं हनुमान चालीसा का पाठ

Kanhaiya Lal Murder Case

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में आज मौन जुलूस निकाला और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सर्व हिन्दू समाज की ओर से इस मामले के विरोध में मौन जुलूस निकाला जिसमें बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्टेच्यू सर्किल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान कन्हैयाला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की गई। स्टेच्यू सर्किल पर किये गये इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिनमें विश्व हिन्दु परिषद (विहिप) बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोग एवं साधु संत भी शामिल हुए। इस दौरान दो मंच बनाये गये जिनमें एक मंच पर सांधु संत बैठे नजर आये। इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित कई नेता भी मौजूद थे।

इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया और वे कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बहुत आक्रोशित दिखी। इस दौरान राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि इस मामले के आरोपियों को जितना जल्दी हो सके फांसी पर लटका देना चाहिए। इसी तरह अन्य कई महिलाओं ने भी इस मामले के आरोपियों को को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इसी तरह साधु संतों ने भी इस मामले के विरोध में अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि इस तरह का यह हमला सहन नहीं होगा। दूर दराज से जत्थों के रुप में यहां पहुंचे लोगों ने भी कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की। प्रदर्शन में भाग लेने आये लोगों को बारिश एवं यातायात बाधित होने से काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और हर स्थिति पर अपनी नजर बनाये रखी। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्वक हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।