‘नशा करने या बेचने वालों की वार्डवासी करेंगे धुनाई’

Hindi Article. Durgs, Youth, Adolescent

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में जिले में पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी है। वहीं अब लोग भी जागरूक हो गए है और नशा तस्करों को चेतावनी दे रहे है। सरसा के वार्ड नंबर 25 में एक फैलक्स दीवार पर चिपकाए गये हैं। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि इस वार्ड में कोई भी व्यक्ति नशा करता या बेचता पाया गया तो उसकी जबरदस्त धुनाई होगी और उसके साथ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यानि अब क्लीयर है कि इस वार्ड में नशा बेचना या लेने से पहले कई बार सोचना होगा। गौरतलब है कि सरसा में नशा लगातार बढ़ रहा है। गली-गली में नशा बिकने के मामले सामने आ चुके है। नशे के इस गौरखधंधे में मां-बेटा या बहनें भी गिरफ्तार हो चुकी है।

जगह जगह लगे फ्लैक्स

अब वार्ड-वार्ड लोग जागरूक हुए है और इस तरह के फ्लैक्स कहीं न कहीं नशा तस्करों में भय पैदा करेंगे और वार्ड नशा मुक्त होगा। वार्ड के जनप्रतिनिधि भी नजर रखे हुए हैं। पुलिस से संपर्क साधे हुए हैं। इससे जो भी व्यक्ति नशे करते हुए मिलता है। या बेचता हुआ मिलता है। सबसे पहले उसकी धुनाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया जाएगा। वार्ड वासियों ने मिलकर ये भी फैसला लिया है कि कोई भी नशा बेचने वाले की जमानत नहीं करवाएगा। तभी नशे करने वालों और बेचने वालों को सबक सिखाया जा सकता है।

पुलिस मांग रही है सहयोग

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन नशे को जड़ से मिटाने के लिए जुटे है। आपरेशन क्लीन के जरिए नशा तस्करों पर शिकंजा भी कस रहे है। पुलिस की टीम दिन रात गश्त कर रही है। इसी के साथ समय समय पर सर्च अभियान भी चलाए हुए हैं। पुलिस कर्मचारी पब्लिक से सहयोग मांग रहे हैं। जिससे नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।