डेरा प्रेमी कुलदीप इन्सां ने अपनी जान जोखिम में डालकर, बचाई गाय की जान

Welfare Work

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को जब भी सेवा का मौका मिलता है, वे कभी भी पीछे नहीं हटते। सेवादार हमेशा मदद को तैयार रहते हैं। मुसीबत में चाहे कोई इंसान फंसा हो या कोई भी बेजुबान जानवर हो, वे तुरंत मद्द को आकर खड़े होते हैं। ऐसा ही एक बेजुबान के मुसीबत में फंसे होने का मानसा में मामला जब सामने आया तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मदद करने को दौड़े आए। मानसा जिले में कल हुई भारी बारिश के कारण खंबो में दौड़ते करंट ने एक गाय को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही डेरा प्रेमी कुलदीप इन्सां को पता चला वे तुरंत अपनी जान जोखिम में डालकर तुरंत गाय को बचाने के लिए चले गए।

कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने गाय को सुरक्षित बचा लिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर कल शाम से वायरल हो रहा है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि बिजली के झटके से गाय किस तरह से पीड़ित है। अचानक जब डेरा भक्त कुलदीप इन्सां को पता चलता है कि कैसे उन्होंने एक गाय की जान बचाई, आप वीडियो में देख सकते हैं। इस घटना के बाद जब हमने डेरा भक्त कुलदीप इन्सां से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह सब मेरे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई पवित्र शिक्षाओं के कारण संभव हो पाया है। सुनिए इस घटना के बारे में उनका और क्या कहना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।