सरसा होगा गैस सिलेंडर मुक्त

Hanumangarh News

घर की रसोई तक पहुंचेगी गैस पाइप लाइन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोविंद कांडा ने कहा कि अब जल्द ही सरसा नगर गैस सिलेंडर मुक्त हो जाएगा। कुकिंग गैस के लिए अब उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा बल्कि अब लोगों के घर की रसोई तक ही गैस पाइप लाइन पहुुंचेगी। शनिवार को जारी बयान में कांडा बंधुओं ने कहा कि अब लोगों को गैस सिलेंडर के लिए लंबी कतार में नहीं खड़ा होना होगा और न ही सिलेंडर के लिए घर के बाहर हॉकर का रास्ता देखना होगा। उन्होंने कहा कि इन सब परेशानियों से सरसावासियों को जल्द छुटकारा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार गृहणियों की रसोई तक पाइप के जरिये रसोई गैस पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में गैस की सुविधा पहले से है। अब दूसरे चरण में प्रदेश के कुछ शहरों में इस योजना के तहत कुकिंग गैस रसोईघर तक पहंचाई जाएगी। कांडा बंधुओं ने कहा कि गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से गैस पाइपलाइन सेवा शुरु की जाएगी। गैस पाइपलाइन से मिलने वाली सुविधा के तहत उपभोक्ता से प्रति यूनिट बिल का भुगतान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में सबसे बड़ी राहत यह है कि गैस खत्म होने का झंझट नहीं होगा। जितना प्रयोग किया उतना ही बिल जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवरआल गैस पाइप लाइन शुरू होने से राहत मिलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।