सोनाली फौगाट की मौत को लेकर, भतीजे ने किया बड़ा खुलासा

पणजी (सच कहूँ न्यूज)। सोनाली फौगाट को लेकर परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है। सोनाली फौगाट के भतीजे का दावा है कि उनकी मौत के बाद उनके चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स थे। वहीं BJP leader Sonali Phogat की मौत के कुछ समय के बाद ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनाली फौगाट की मंगलवार को गोवा में मौत हो गई। उनके भाई वतन ने इस बात की पुष्टि की। सोनाली 22 अगस्त को गोवा गई थीं। सोनाली की मौत के बाद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सोनाली फौगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार, भाजपा शासित गोवा में भाजपा नेत्री की संदिग्ध मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं युवा कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने आरोप लगाया कि जरूर इस मामले में बड़ी ताकतों का हाथ है।

सोनाली फिट थीं फिर हार्ट अटैक आना संदेह: भतीजा | Sonali Phogat 

सोनाली फौगाट के भतीजे मोहिंदर फौगाट ने किसी एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि वे कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं। जैसा बताया जा रहा है कि उन्होंने ड्रग्स लिया था, अगर उन्होंने ड्रग्स लिया होगा तो किसी ने चीज मेंं मिलाकर दिया होगा। उन्होंने दावा किया कि उनके चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी। उनके चेहरे पर एक तरफ स्टेच मार्क्स भी थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की मांग करते है। उन्होंने कहा कि सोनाली ने परिवार वालों को बताया था कि उनके खिलाफ कोई साजिश रच रहा है।

सोनाली फौगाट की दो बहनें और दो भाई हैं | BJP leader Sonali Phogat 

गत 21 सिंतबर 1979 को सोनाली फौगाट का जन्म फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में एक साधारण किसान महावीर ढाका के घर हुआ। सोनाली फौगाट की दो बहनें और दो भाई हैं। जिनमें दो भाई वतन ढाका व रिंकू ढाका हैं। सोनाली फौगाट एक राजनेता के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी थीं। सोनाली को एक्टिग का शौक बचपन से था, और इनको जल्दी ही इसमें कामयाबी भी मिल गयी थी। सोनाली फौगाट ने अपने कॅरियर की शुरूआत दूरदर्शन में बाल कलाकार के रूप में की। सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती थीं। फेसबुक पर सोनाली को करीब 2 लाख 45 हजार लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर तो सोनाली ज्यादा पॉपुलर रहीं। इंस्टा पर सोनाली को करीब 8 लाख 84 हजार लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही अपने बिंदास और बेबाक तेवरों के लिए भी सोनाली की पहचान थी। सोनाली को 2016 में जीटीवी मशहूर सीरियल ‘एक माँ जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी ‘फातिमा’ के किरदार से पहचान मिली। टीवी जगत में पहचान बनाने और सियासत में कदम रखने के बाद ही सोनाली को बिग बॉस में जाने का अवसर मिला।

सोनाली यूं तो साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ी थीं। भाजपा में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई अन्य पदों पर भी काम किया। 2019 में भाजपा ने उन्हें हॉट सीट आदमपुर से उम्मीदवार बनाया मगर कांग्रेस के कुलदीप बिश्रोई से करीब 29 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं। इसके बाद सोनाली उस समय अधिक सुर्खियों में आई जब उन्होंने मंडी में किसानों की अनदेखी को लेकर सैंडल से पांच जून 2020 को आदमपुर मार्कीट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह नामक अधिकारी की धुनाई कर दी। विपक्षी दलों के हवा देने से मामला खूब सुर्खियों में रहा। अब कुलदीप बिश्नोई के इस्तिफा देने के बाद खाली हुई अदमपुर सीट पर उप-चुनाव के लिए फिर तैयारी में जुटी थीं। सोनाली ने कुलदीप बिश्नोई के पार्टी में प्रवेश का विरोध भी जताया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।