बारात से लौट रही कार पुल से गिरी, दूल्हे के भाई सहित दो की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

जौनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गौरैयाडीह मे आई बारात वापस लौटते समय कार सतहरिया के करीब पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बुधवार को खाई मे जा गिरी। जिससे दूल्हे के भाई सहित दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सीएचसी सतहरिया में करने के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है।

पुलिस के अनुसार जिले में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरैयाडीह मे मुन्ना राईन के यहां काली कुत्ती जौनपुर से बारात आई थी। बारात वापस लौटते समय एक कार मे दूल्हे के भाई शकलैन शिद्दीकी समेत पांच लोग जौनपुर जाने के लिए रवाना हुए। जैसे ही जौनपुर रायबरेली हाईवे पर सतहरिया के करीब कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 10 फिट गहरी खाई मे जाकर पलट गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

कैसे हुआ हादसा

सूचना मिलने पर सतहरिया चौकी प्रभारी अजय पांडेय भी मौके पर पहुंच गये। इस हादसे में जौनपुर शहर के ओलंदगंज निवासी कार सवार दूल्हे के भाई 28 वर्षीय शकलैन शिद्दीकी और 23 वर्षीय सर्वजीत उर्फ राजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कार मे सवार 23 वर्षीय कमलेश रावत , 24 वर्षीय आदित्य उर्फ रीशू , 22 वर्षीय आयुष श्रीवास्तव, निवासीगण काली कुत्ती जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी बारात मे आए अन्य लोगो व लड़की के पक्ष को हुई तो उनके घर में कोहराम मच गया। दोनों पक्ष घटनास्थल पर पहुंचे गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि बारात में आई कार चालक से बारातियों की कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया था। मृतक मे से कोई एक युवक कार को चलाकर जौनपुर जा रहे थे और रास्ते मे हादसे के शिकार हो गये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।