सीएम की गुरुग्राम पत्रकारों को बड़ी सौगात

CM-Manohar-Lal

प्रेस क्लब, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने पर लगाई मोहर

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम में प्रेस क्लब और पत्रकारों के लिए ग्रप हाउसिंग सोसायटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोहर लगा दी है। यहां स्वर्ण जयंती पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के कांफ्रेंस हॉल में जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के पदाधिकारी, सदस्य और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) अमित आर्य, मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष संजय यादव ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही कहा कि देशभर में हरियाणा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों के लिए रोल मॉडल है।

यह भी पढ़ें:– सलाबतपुरा में क्षेत्र की सबसे बड़ी ‘सच कंटीन’ का उद्घाटन

उन्होंने एसोसिएशन की ओर से तैयार किया गया मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी है। गुरुग्राम भी दिल्ली, चंडीगढ़ की तरह मीडिया हब बन चुका है। ऐसे में यहां प्रेस क्लब बनाने के लिए एसोसिएशन प्रयासरत है। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए गु्रप हाउसिंग सोसायटी बनाने की भी बात उन्होंने रखी। दोनों मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकार करते हुए अपनी ओर से संस्तुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि वे तो सोच रहे थे लंबा-चौड़ा मांग पत्र होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।