देश-विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के साथ राज्य सरकार : गहलोत

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

राज्य भर में चल रहे घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों के साथ खड़ी है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह इन साथियों से कहना चाहते हैं कि कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में राजस्थान सरकार आपके साथ है। उन्होंने उन प्रवासी राजस्थानियों का आभार भी व्यक्त किया जो इन विषम परिस्थितियों में देश के अलग-अलग कोनों तक जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति आमतौर पर नियंत्रण में है और संदिग्ध जगहों पर संक्रमित लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान तेज गति से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बेसहारा और भोजन से वंचित लोगों तक राशन सामग्री एवं भोजन पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने तथा राज्य भर में चल रहे घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।