अमेरिका और कनाडा में नाफ्टा पर नहीं बन पाई सहमति

(America and Canada can not be formed on NAFTA

मेरिकी व्यापार प्रतिनिधि श्री लाइटजर टस से मस होने को तैयार नहीं |NAFTA

वाशिंगटन/टोरंटो (एजेंसी)।

अमेरिका और कनाडा के बीच उत्तर अमेरिकी मुक्त (America and Canada NAFTA) व्यापार समझौता (नाफ्टा) वार्ता पर सहमति नहीं बन पाई है। शुक्रवार को अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वार्ता में समझौता अमेरिका की शर्तों पर होगा वही कनाडा नाममात्र का समझौैता करने के लिए तैयार नहीं है वह एक अच्छा समझौता चाहता है। इस तरह दोनों देशों की नाफ्टा वार्ता किसी सिरे नहीं चढ़ पा रही है।नाफ्टा वार्ता में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट लाइटजर और कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने शुक्रवार को एक बार फिर से वार्ता की लेकिन समझौते पर सहमति नहीं बन सकी। सुश्री फ्रीलैंड ने शुक्रवार को कहा कि उसकी टीम अभी तक बड़े मुद्दों पर सहमति नहीं बना सकी है। फ्रीलैंड ने पत्रकारों को कहा, ‘हम एक अच्छा समझौता चाहते हैं न कि महज एक समझौता। हम केवल उसी समझौते पर सहमत होंगे जो कनाडा के लिए बेहतर होगा।

कनाडा उठा रहा है अमेरिकी व्यापार का लाभ: ट्रंप |NAFTA

उत्तरी कैरोलिना (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार का लाभ उठाता आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कनाडा उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) पर वार्ता कर रहे हैं औरदोनों देशों की वार्ता किसी सिरे नहीं चढ़ पा रही है। ट्रंप ने अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना में भाषण के दौरान कहा, ‘मैं कनाडा को पसंद करता हूं लेकिन कनाडा कई वर्षों से हमारे देश का लाभ उठा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।