हरियाणा में बाजरे की खरीद 1 अक्तूबर से

Bajra

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में बाजरे (Bajra) की खरीद एक अक्तूबर से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए विभाग ने इस वर्ष करीब एक लाख टन बाजरा खरीदने का लक्ष्य रखा है।

प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि खरीद के उपरान्त इस बाजरे (Bajra) को दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा। गत वर्ष हमारी सरकार ने 31,449 टन बाजरे की खरीद की गई थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाजरे की खरीद सबसे पहले वर्ष 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई थी, जिसको बाद में कांग्रेस सरकार के दौरान वर्ष 2012 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद में बाजरे की सरकारी खरीद पुन: केन्द्र की हमारी सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बाजरे (Bajra) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्घि की गई है, जिसके कारण राजस्थान व अन्य प्रदेशों के किसानों को हरियाणा में बाजरा बेचने से रोकने व व्यपारियों की कालाबाजारी को बंद करने के लिए सरकार उपयुक्त कदम उठाएंगी।

इसके लिए इस बार केवल उन्हीं किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा, जो अपनी फसल के पंजीकरण के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।